हरिद्वार, सीएम धामी के निर्देश के बाद अब नकली साधुओं की आई मुसीबत 13 साधु गिरफ्तार

0
13

हरिद्वार, उत्तराखंड में साधुओं के भेष में घूमने वालो की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं ऑपरेशन कालनेमि के तहत अब ढोंगी बाबाओ पर पुलिस की पैनी नजर देहरादून में 25 नकली साधु गिरफ्तार किए गए वही साधु के भेष में एक बंगला देशी भी गिरफ्तार किया गया वही जिसके बाद अब हरिद्वार में भी 13 ढोंगी बाबाओ का पुलिस ने किया पर्दाफाश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पूरे राज्य में चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह की अगुवाई में पुलिस टीम ने गंगा घाटों और आसपास के इलाकों से फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सभी व्यक्ति झूठे आध्यात्मिक दावे कर लोगों को विशेषकर महिलाओं व युवाओं को मानसिक, घरेलू और निजी समस्याओं के निदान का झांसा देते थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि आरोपी गौरव शर्मा निवासी मुजफ्फरनगर, आशु पाल निवासी जिला प्रतापगढ़, बालयोगी सुन्दरनाथ निवासी हिसार हरियाणा, बलवान सिंह निवासी जालौन, सोनू उर्फ फक्कड़ बाबा निवासी मुजफ्फरनगर, सतेन्द्र निवासी बागपत, चिन्तामणि पटेल रीवा मध्यप्रदेश, वीरेश कुमार पाठक निवासी हरदोई, अशोक दास निवासी इटावा, पूरन निवासी हरदोई, प्रदीप बहुखण्डी निवासी सतपुली, रामप्रकाश अवस्थी निवासी हरदोई, विजय निवासी नागपुर को गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here