हरिद्वार, सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे शांतिकुंज पूजा कर मां गंगा का लिया आशीर्वाद

0
6

हरिद्वार, पांच राज्यों में चुनाव होने है जिसकी तारीख की घोषणा कर दी गई है इसके बाद नेताओं में खलबली मची हुई है हर कोई अपने-अपने दांव पेच खेल रहा है कुछ नेता तो भगवान के मंदिर से लेकर साधु संतों के चरणों का आशीर्वाद लेने के लिए दूर-दूर से हरिद्वार पहुंच रहे हैं वहीं मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी धर्म पत्नी के साथ आजकल उत्तराखंड दौरे पर है आज शिवराज सिंह चौहान हरिद्वार के शांतिकुंज पहुंचे पूजा अर्चना कर मां गंगा का आशीर्वाद लिया

मिलि जानकारी अनुसार मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड दौरे पर हैं बुधवार को वह अपनी पत्नी के साथ ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन पहुंचे। यहां उन्होंने परमार्थ निकेतन के प्रमुख स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट की। साथ ही वेदमंत्रों और शंख ध्वनि के साथ मां गंगा का पूजन और अभिषेक किया। वहीं, विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा की।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने सीएम शिवराज को नटराज अवॉर्ड से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि भारत के ऊर्जावान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में देश आगे बढ़ रहा है। वर्तमान समय में भारतीय समाज में नारियों की स्थिति में वास्तव में परिवर्तन देखने को मिला है। आज बेटियां अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बना रही हैं।

सीएम चौहान हरिद्वार पहुंचे और शांतिकुंज में डॉक्टर चिन्मय पंड्या से मुलाकात की। वहीं, उन्होंने शांतिकुंज में बनी समाधि पर पुष्प चढ़ाए।
चुनाव की घोषणा होते ही आता हूं देवभूमि
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब भी चुनाव की घोषणा होती है तो वह देवभूमि में अवश्य आते हैं और यहां संत समाज का आशीर्वाद लेते हैं। वहीं, उन्होंने उत्तराखंड में नकल विरोधी कानून, सरकारी नौकरियों में महिला आरक्षण, यूनिफॉर्म सिविल कोड, धर्मांतरण कानून, भ्रष्टाचार पर प्रहार जैसे महत्वपूर्ण कदमों की प्रशंसा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here