हरिद्वार, उत्तराखंड का शासन और प्रशासन कब बदल जाए पता नही चलता ऐसे ही अधिकारी कब छुट्टी डाल दें कुछ पता नहीं चलता यह पहला मामला नहीं कि जब स्कूल बच्चे पहुंच गए और छुट्टी का आदेश जारी हुआ इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है आज हरिद्वार में जब सभी बच्चे सुबह स्कूल पहुंचे तब स्कूल टीचरों को छुट्टी का आदेश मिला अब ऐसे में शिक्षक और अभिभावक क्या करें जब स्कूल पहुंच चुके बच्चे इस बात से नाराज होकर अभिभावकों ने अधिकारियों पर सवाल खड़े कर दिए
मिलि जानकारी अनुसार पहाड़ और मैदानी इलाकों में लगातार हो रही वर्षा के कारण कई जिलों में बुधवार को ही स्कूलों में अगले दिन यानी गुरुवार का अवकाश घोषित कर दिया गया था। हरिद्वार में आज सुबह लगभग 7 बजे जिलाधिकारी की ओर से जिले के 12वीं तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी का आदेश जारी किया गया। लेकिन जब तक यह आदेश सर्कुलेट हुआ, तब तक छात्र-छात्राएं स्कूलों में पहुंच चुके थे। लेकिन कई घंटों बाद भी शिक्षा विभाग जिलाधिकारी के इस आदेश का पालन नहीं करा पाया।
अभिभावकों में गुस्सा नजर आ रहा है उनका कहना है कि छुट्टी करनी ही थी तो इसका आदेश जल्दी करना चाहिए था ताकि वह बारिश में बच्चों को स्कूल ना भेजते बुधवार देर रात से हरिद्वार मे लगातार बारिश हो रही है जिसके बाद का गंगा का जलस्तर बढ़ गया है निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है