हरिद्वार-:ज्वालापुर कोतवाली मे आज एक महिला ने अपने सास ससुर और पति पर दहेज का आरोप लगाया है महिला ने आरोप लगया है की जब से शादी हुई तब से सास मारती है ससुर अपनी रिवाल्वर मेरे मुँह मे डाल दी वही जब इसके वारे मे पति को बतया तो उसने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है
मिली जानकरी के अनुसार निरंजनी अखाड़ा मायापुर हरिद्वार निवासी श्रुति शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 नवंबर 2018 को उनकी शादी ज्वालापुर शारदानगर निवासी उत्पल गौतम के साथ हुई थी। मायके वालों ने सगाई व शादी में करीब 25 लाख रुपये खर्च किए थे। आरोप है कि पति व ससुराल वाले दहेज से संतुष्ट नहीं थे। इस कारण शादी के बाद से ससुराल वाले उसे परेशान करने लगे। आरोप है कि बात-बात पर ताने देते हुए पति ने कई बार उनकी बेल्ट से पिटाई की। वहीं, 10 अप्रैल 2019 को रसोई में काम करने के दौरान सास ने थप्पड़ मारते हुए बेलन से भी उसकी पिटाई की। पति के मामा पर भी महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। तहरीर में महिला ने बताया कि बीते 19 जुलाई को वह मायके से कुछ सामान लेने ससुराल गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर महिला के पति उत्पल गौतम, सास रश्मि शर्मा, ससुर मनोज कुमार निवासी शारदानगर ज्वालापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।