हरिद्वार, स्कूल मे बच्चो से कराया गया शौचालय साफ

0
55

हरिद्वार, माता-पिता अपने बच्चों का भविष्य बनाने के लिए स्कूल भेजते हैं जहां गुरु को ईश्वर से बड़ा स्थान दिया गया है लेकिन कुछ स्कूलों में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जी हम बात कर रहे हैं हरिद्वार के लाल ढंग से जहां एक सरकारी स्कूल में छोटे बच्चों से शौचालय साफ कराया जा रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है स्कूल संचालक ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि सफाई कर्मचारी न होने पर शौचालय को धुलवाया गया है।

मिली जानकारी अनुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाहर पीली में प्रधानाध्यापिका की ओर से छात्रों से शौचालय को साफ कराया गया। किसी ने छात्रों का शौचालय साफ करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो में बच्चे यूनिफॉर्म में बाल्टी, झाड़ू और ब्रश से शौचालय को साफ करते हुए नजर आ रहे हैं। ग्राम प्रधान रूबी देवी के पास जब यह वीडियो पहुंची तो उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि छात्रों से शौचालय की सफाई कराना बेहद गंभीर मामला है। जिसके लिए उनकी ओर से अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here