हरिद्वार, सड़क चौड़ीकरण को आंदोलित ग्रामीणों पर लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण:-आप
आम आदमी पार्टी द्वारा आज एक प्रेस वार्ता कर नंदप्रयाग घाट के चौड़ीकरण की मांग को लेकर गैरसैण विधानसभा का घेराव करने जा रहे आंदोलनकारियों पर पुलिस की बर्बरता एवम लाठीचार्ज को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी निंदा की ओर दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की गई ।
आप की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा की शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर लाठीचार्ज करना दुर्भाग्यपूर्ण है । इस घटना से मन बहुत आहात है। काफी समय से क्षेत्रवासी सड़क चौड़ीकरण की मांग कर रहे थे। जिसपर सरकार द्वारा स्वीकृति दी जा चुकी थी परंतु चौड़ीकरण न होने के विरोध में विधानसभा का घेराव कर रहे है। आंदोलनकारियों पर पुलिस द्वारा धक्का मुक्की कर पानी की बौछार छोड़ी गई एवम लाठीचार्ज किया गया। जिसमें 25 से ज्यादा आंदोलनकारी घायल हो गए। जिसमे काफी संख्या में महिलाएं थी इसकी जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों पर सजा होनी चाहिए। आप पार्टी धायल आंदोलकारियो के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती है।
पूर्व जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि मौजूदा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है जो इन सरकार के खिलाफ अपनी जायज आवाज उठाता है। सरकार ऐसे आंदोलनों को प्रसाशन की मदद से झूठे वाद दायर कर कुचलने के काम करती है। आज हर वर्ग अपने को पीड़ित ओर उपेक्षित महसूस कर रहा है।किसान ,व्यापारी , पत्रकार, विपक्ष जो भी सरकार के अनुचित कार्यो पर अपनी आवाज उठाता है। सरकार उनपर देशद्रोह एवम झूठे वाद दायर कर दबाव बनाने का काम करती है आप पार्टी इसकी घोर निंदा करती है औऱ निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करती है ।
वर्तमान त्रिवेंद्र सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है। अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए सरकार ऐसे आंदोलनों को कुचलने का काम करने लगी है ।
इस अवसर पर हेमा भण्डारी, अनिल सती, अर्जुन सिंह, बॉबी कश्यप, दानिश, दिनेश, शाह अब्बास मौजूद रहे।