हरिद्वार, मंगलौर क्षेत्र के मुंडलाना रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब पशु उतारते समय एक व्यक्ति हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया
मिलि जानकारी अनुसार मंगलौर के मोहल्ला मिर्दगान निवासी कुछ लोग शनिवार की देर शाम को एक ट्रक में पशु लेकर आए थे। वह पशुओं को मुंडलाना रोड पर ट्रक से नीचे उतार रहे थे तभी मोहल्ला मिर्दगान निवासी 19 वर्षीय साहिल ट्रक के डाले पर चढ गया। वह जैसे ही डाले पर चढ़ा तभी ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गया और ट्रक से नीचे जा गिर गया। जिसके बाद आनन-फानन में उसे मंगलौर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में की मौत हो गई