हरिद्वार, आज उस समय हंगामा हो गया जब एक हिन्दूवादी नेता का सोशल मिडिया पर असील वीडियो और चैट वायरल हो गया जिसमे एक महिला होटल मे आने से इंकार कर रही है जिसमे एनजीओ संचालक महिला को धमकी दे रहा है और जबरन घर से उठाना और उसके ऊपर तेजाब डालने की बात कर रहा है वही एसएसपी ने जांच के आदेश दिए है
मिली जानकारी के अनुसार एनजीओ संचालक अक्सर बड़े होटलों में वीआइपी, सफेदपोश और रसूखदारों को बुलाकर सम्मान कार्यक्रम करता था। रविवार को भी उत्तरी हरिद्वार के एक होटल में पुलिस के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन होना था, जिसमें हरिद्वार के अलावा देहरादून व ऋषिकेश के जाने माने व्यक्तियों और हस्तियों को निमंत्रण दिया गया था। शनिवार को अचानक इंटरनेट मीडिया पर एनजीओ संचालक की असलियत सामने आने से पूरी तस्वीर पलट गई। वही इसमें कुछ बड़े घरो की महिला शामिल है इसकी सुचना मिलते ही इस एनजीओ मे लोगो ने इस्तीफा देने शुरू कर दिया एनजीओ की आड़ में हाईप्रोफाइल रैकेट चलाया जा रहा था, जिसमें कुछ महिलाओं को शारीरिक संबंध बनाने और देह व्यापार के लिए मजबूर भी किया जा रहा था। शहर में इस पूरे मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि जांच के निर्देश दिए हैं। जिस महिला को धमकी दी गई है, उसकी भी तलाश की जा रही है। शिकायत मिलने पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश भी दे दिए गए हैं।