हरिद्वार 12 बजे तक हुआ 31.80 फीसदी मतदान

0
24

हरिद्वार,त्रिस्तरीय पंचायतों चुनाव मे मतदाताओं मे खुशी की लहर दिखाई दे रही है वही नवरात्रि भी शुरू हो गए हैं वहीं मंदिरों में लंबी लाइन लगी हुई है 18 माह के बाद आज हरीद्वार मे मतदान हो रहा है इसमें जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 4305 पदों के लिए 8751 प्रत्याशियों का निर्णय 853402 मतदाताओं की ओर से मतदान कर मतपेटियों में बंद हो जाएगा। 28 सितंबर को मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित कर पंचायतों के जनप्रतिनिधियों का एलान कर दिया जाएगा

मिली जानकारी अनुसार मुख्य विकास अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि सभी छह ब्लॉक में दोपहर 12 बजे तक कुल 31.80 फीसदी मतदान हो चुका है।

ब्लॉक मतदान(प्रतिशत में)
बहादराबाद – 30.45 फीसदी
भगवानपुर – 35.55 फीसदी
रुड़की – 30.11 फीसदी
नारसन – 33.26 फीसदी
लक्सर – 32.69 फीसदी
खानपुर – 31.290 फीसदी

मतदान केंद्रों पर लगी भीड़ से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों ने चुनाव को लेकर कितना उत्साह है। वहीं, कई केंद्रों पर बुजुर्ग और बीमार लोग भी वोट डालने पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here