हरीद्वार,उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए हरिद्वार में भी कोविड कर्फ्यू लगा दिया गया है। आज हरिद्वार मे कुंभ का अंतिम शाही स्नान संपन्न होते ही जिलाधिकारी सी रविशंकर ने तीन मई तक जिले के शहरी और कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड कर्फ्यू घोषित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज हरिद्वार मे शाही स्नान संपन्न होते ही जिलाधिकारी सी रविशंकर ने तीन मई तक कोविड़ कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया वहीं आज पूरे उत्तराखंड में 5703 का आंकड़ा रहा प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 96रही आज रात से कर्फ्यू लग जाएगा। आज सबसे ज्यादा 2218 पॉजिटिव केस देहरादून में मिले जबकि हरिद्वार में 1024, नैनीताल में 848 और ऊधमसिंह नगर में 397 वहीं उत्तरकाशी में 242 और पौड़ी जिले में 132 कोरोना के नए केस सामने आए । कर्फ्यू के दौरान फल, सब्जी, डेरी, बेकरी, मीट मछली, राशन, सस्ते गल्ले की दुकान, पैट्रोल पंप, गैस आपूर्ति और दवा व शराब की दुकानें खुली रहेंगी। साथ ही आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों के आवागमन और फैक्टरियों के संचालन पर कोई रोक नहीं रहेगी