हरीद्वार, आज हरीद्वार मे 18 महा के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे है जिसमे पुलिस का कड़ा इंतजाम है वही मतदाता केंद्र पर रुड़की ब्लाक के माधवपुर गांव के जिला पंचायत पद के प्रत्याशी मुरसलीन के साथ दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट कर दी वही प्रत्याशियों ने एक दूसरे कपड़े तक फाड़ दिए इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को बाहर भेज दिया
मिली जानकारी अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर के मुताबिक शाम 5:50 बजे बाद भी 550 मतदाता नारसन ब्लॉक के नगला इमरती बूथ पर वोटिंग के लिए अंदर थे। इसलिए उनका वोट कराया गया है। जिले का औसत मतदान 88 फीसदी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगला इमरती की वोटिंग को जोड़ने के बाद संभवत मतदान प्रतिशत 89 फीसदी तक रहेगा। कुल मतदान का आंकड़ा देर रात या कल जारी किया जाएगा।
इसमें जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 4305 पदों के लिए 8751 प्रत्याशियों का निर्णय 853402 मतदाताओं की ओर से मतदान कर मतपेटियों में बंद हो जाएगा। 28 सितंबर को मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित कर पंचायतों के जनप्रतिनिधियों का एलान कर दिया जाएगामिली जानकारी अनुसार सुबह हरिद्वार जिले के 550 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है। सुबह से ही सेंटरों पर मतदाताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है।
पहचान पत्र, आधार कार्ड पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र (पैन कॉर्ड) राशन कार्ड, बैंक या डाकघर की फोटो युक्त पासबुक, रजिस्ट्री, भवन कर बिल, छात्र का पहचान पत्र, लाइब्रेरी कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, शस्त्र लाइसेंस, रेलवे, बस का पास, दिव्यांग प्रमाणपत्र, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पहचानपत्र, टेलीफोन, पानी, बिजली बिल, दुकान का पंजीकरण पत्र, गैस कनेक्शन के दस्तावेज लेकर वोट डाल सकतें हैं।4305 पदों के लिए हो रहा मतदानसोमवार को सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलने वाले मतदान में मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कर देंगे। इसमें जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 4305 पदों के लिए 8751 प्रत्याशियों का निर्णय 853402 मतदाताओं की ओर से मतदान कर मतपेटियों में बंद हो जाएगा। 28 सितंबर को मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित कर पंचायतों के जनप्रतिनिधियों का एलान कर दिया जाएगा। पंचायतों में पद और उम्मीदवार पंचायत प्रतिनिधि पद उम्मीदवार ग्राम प्रधान 318 2070 जिपं सदस्य 44 462 क्षेत्र पंचायत सदस्य 221 1535 ग्राम पंचाय सदस्य 3722 4684