हरिद्वार,10 वाला बिस्कुट पूछने वाला शादाब जकाती गिरफ्तार

0
199

हरिद्वार, उत्तर प्रदेश के मेरठ के चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शादाब जकाती एक गंभीर विवाद के केंद्र में आ गए हैं। 10 रुपये का बिस्कुट डायलॉग से रातों-रात फेमस होने वाले जकाती को पुलिस ने नाबालिग बच्ची और महिलाओं के साथ अशोभनीय कंटेंट बनाने के आरोप में उनके घर से गिरफ्तार किया। मामला बीजेपी नेता राहुल ठाकुर की शिकायत के बाद सामने आया। जिन्होंने वीडियो को अश्लील और समाज के लिए हानिकारक बताया था। हालांकि, कोर्ट में पेशी के बाद शादाब को जकाती को जमानत मिल गई।

पुलिस ने शांतिभंग में केस दर्ज कर शादाब जकाती को गिरफ्तार कर लिया. शाम को उन्हें SDM सदर की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से शादाब जकाती को जमानत मिल गईं. शादाब ने जो वीडियो अपलोड किया है, उसमें एक बच्ची और 2 महिलाओं के साथ शादाब दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में शादाब एक परचून की दुकान पर बैठे हैं. इसी दौरान कुछ सामान लेने एक बच्ची आती है. जब जकाती पैसे मांगते हैं तो बच्ची कहती है कि पैसे मम्मी आकर देगी. ‘सुंदरता पर किए कमेंट’शादाब जकाती बच्ची से कह रहे हैं कि अच्छा तेरी मम्मी देगी. जकाती बच्ची से उसकी मां की सुदंरता पर कमेंट करते हैं. वीडियो में जकाती कह रहे हैं कि जब ये इतनी खूबसूरत है तो इसकी मम्मी कितनी खूबसूरत होगी. इसके बाद वह उस बच्ची के घर पहुंचते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here