हरिद्वार। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी0मुर्गेशन की अध्यक्षता में आज पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित बहुउद्देशीय भवन में कांवड़ मेला 2025 में नियुक्त किए गए पुलिस बल को ब्रीफ किया गया। एडीजी अभिसूचना ए0पी0अंशुमान, आईजी यातायात एन0एस0 नपच्याल,आईजी गढवाल राजीव स्वरूप, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की मौजूदगी में सम्पन कांवड़ मेला ब्रीफिंग में कुमाऊं व गढ़वाल परिक्षेत्र से प्राप्त समस्त फोर्स, पीएसी, आईआरबी एवं केन्द्र से प्राप्त अर्द्धसैनिक बल की सुरक्षा कम्पनी भी सम्मिलित हुई।
अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा पिछली कांवड़ यात्रा एवं वर्तमान में प्रचलित चारधाम यात्रा के दौरान उमड़ी भीड़ के दृष्टिगत कांवड़ मेला को एक चैलेंज के रूप में लेकर पूर्ण मनोयोग से इसे सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह को फैलने से रोकने व दुर्घटना होने पर बिना पल गंवाए अपने ऑफिसर्स को सूचना देकर उनके आने तक व्यवस्थाओं को सुचारू करने के प्रयास करने के निर्देश भी मातहत को दिए गए। सभी लोग सतर्क रहेंगे अपने ड्यूटी प्वांइट पर मुक दर्शक बनकर न रहें अपने आस पास की प्रत्येक जानकारी ड्यूटी पर नियुक्त जवान को होने आवश्यक है छोटी-छोटी घटना बड़ा रुप ले लेती है जिससे हमें समय रहते हुए घटना स्तल पर पंचायत न बैठाकर भीड़ को शांत कर तितर –बितर करना है ।
एडीजी अभिसूचना ए0पी0अंशुमान द्वारा समस्त पुलिस बल को मेले में असमाजिक तत्वों के प्रति बेहद सचेत रहकर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली संभावनाओं, डीजे में भड़काऊ गाने चलने अथवा सोशल मीडिया में अचानक किसी छोटी घटना को बड़ा रूप दे देने जैसी घटनाओं पर बेहद सतर्क दृष्टि रखते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने हेतु सचेत किया गया। शांति व्यवस्था हेतु हमें स्थानीय लोगो से भी आपसी समन्वय बनाना है जिससे की किसी भी स्तर पर लॉइन आर्ड़र प्रभावित न हो ।
आईजी यातायात एन0एस0 नपच्याल द्वारा कहा गया कि भीड़ नियन्त्रण व यातायात व्यवस्था का प्रबन्धन हर छोटे एंव बडे मेलों में महत्वपूर्ण है यातायात की मॉनेटरिंग प्रत्येक दशा में 24 घण्टे की जाये तथा अन्य राज्यों से भी भीड का आंकलन लेते रहे जिससे की हम अपनी व्यवस्थाओं को बनाते रहेंगे।
आई.जी.राजीव स्वरूप द्वारा पूर्ववर्ती कांवड़ मेलों से जुड़े अपने गहरे अनुभव को साझा करते हुए उपस्थित पुलिस बल को आसपास की सभी घटनाओं पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने एवं ट्रैफिक प्लान को सुव्यवस्थित तरीके से लागू करने के निर्देश दिए।
डीएम मयूर दीक्षित द्वारा अपने संबोधन में अपने ड्यूटी स्थल के आसपास अन्य विभागों के साथ सही संयोजन बनाए रखने एवं आवश्यकता आपस में चर्चा कर निर्णय लिए जाने पर बल दिया। मौजूद फोर्स से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अभी आप गंभीर मुद्रा में है लेकिन कांवड़ यात्रा के दौरान हम सभी को स्थितिनुसार हर परिस्थिति मे ढलते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है। पुलिस प्रशासन एक कड़ी है हमें मिलकर कार्य करना है किसी भी स्तर पर कोई भी घटना घटित होती है तो हमें संयुक्त रुप से उसपर कार्य करना है जिससे की हम अपने लक्ष्य़ को प्राप्त कर सके हमारा लक्ष्य इस समय कांवड़ मेंला को सकुशल सम्पन कराना है हमारी एक ताकत हम सबको सफल बनायेगी।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा मेले में नियुक्त समस्त फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया कि मानसून जारी है जिस कारण कांवड़ यात्रा काल में निरंतर वर्षा होने की संभावना है।
हरकी पैडी जीरो जोन क्षेत्र में कोई भी पुलिस / प्रशासनिक अधिकारी जीरो जोन में अपने निजी व सरकारी वाहन से नहीं जायेगा। संदिग्ध वाहन एवं व्यक्ति की चैकिंग अवश्य की जाये।
नगर क्षेत्र में भीमगोडा बैरियर, पोस्ट ऑफिस तिराहा एवं हरकी पैडी के क्षेत्रों में पुलो पर लगी समस्त ड्यूटियां यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी ठेली या हाथ में सामान बेचने वाले हरकी पैडी की ओर नहीं आयेगें।
हरकी पैडी क्षेत्र में स्थित पुलो पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने दिया जाय व पुलो से नदी में छलांग लगाने वालो का रोका जाय। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सर्तकता बरती जाये।