हरिद्वार,13 दवा कंपनियों के सैंपल फेल

0
17

केंद्रीय औषधि माणक नियंत्रण संगठन की ओर से जारी सूची के अनुसार जिले की 13 दवाई कंपनियों के दवा सैंपल जांच में फेल हो गए हैं। केंद्र और राज्य लैब की जांच में सिडकुल की एक नामी कंपनी की एलबेंडाजोल आईपी 400 एमजी टैबलेट का सैंपल भी फेल मिला है। पेन किलर, एंटीबायोटिक सहित 20 से अधिक दवा के सैंपल जांच में नॉट स्टैंडर्ड क्वालिटी पाए गए हैं। औषधि निरीक्षक अनिता भारती ने सोमवार को बताया कि जिले की 13 दवा कंपनियों के सैंपल केंद्रीय औषधि माणक नियंत्रण संगठन के जारी आंकड़ों के अनुसार गैर मानक गुणवत्ता के मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here