हरिद्वार,14 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह किए गए आवंटित उमेश कुमार को मिला केतली का चिन्ह

0
69

लोकसभा चुनाव 2024 में हरिद्वार लोकसभा के लिए बैलट पेपर का नमूना जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया ,मतपत्र में तीन राष्ट्रीय दलों के उम्मीदवारों सबसे पहले रखा गया है चर्चित निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार को केतली चुनाव चिंह मिला है।इसमें क्रमांक एक पर बसपा के जमील अहमद को हाथी,दो पर भाजपा के त्रिवेंद्र सिंह रावत को कमल, और तीन पर कांग्रेस के वीरेंद्र रावत को साध का चुनाव चिंह मिला हैं जबकि क्रमांक 4और 5 पर उ क्रां द के बलवीर सिंह भंडारी को लेटर बॉक्स और मोहन सिंह असवाल को आइसक्रीम कप,6 पर ललित कुमार को स्कूल बैग,7 पर सुरेश पाल को कैमरा,8 पर अकरम हुसैन को कोट 9 पर अवनीश कुमार को अलमारी,10 पर आशीष ध्यानी को एयर कंडीशनर, 11 पर उमेश कुमार को केतली,12 पर कर्ण सिंह सैनी को नागरिक,13 पर पवन कश्यप को नौका,14 पर विजय कुमार को सेव , 15 पर नोटा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here