हरिद्वार,हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उनकी पूरी कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया है।भाजपा और दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) का सत्तारूढ़ गठबंधन टूटने के बाद खट्टर और कैबिनेट ने इस्तीफा दिया है। भाजपा अब निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर सरकार बना सकती है और पूरे मंत्रिमंडल का फिर से गठन होगा।आज शाम तक नया मुख्यमंत्री शपथ ले सकता है
प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को अपना इस्तीफा दिया है। यह भी खबर है कि इस बार प्रदेश में नया सीएम बनाया जा सकता है और मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा के करनाल से लोकसभा चुनाव लड़वा सकते है। माना जा रहा है कि अब प्रदेश में दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे।