हरीद्वार, बिना तैयारी के सीएम रावत से करा दिया लोकार्पण महीला की मौत कौन है जिम्मेदार

0
76

हरीद्वार, करोनो नामक इस बिमारी से पूरा देश हिल गया है कही ऑक्सीजन नहि तो कही बेड कि व्यवस्था नहि है वही कुम्भ मेले कि समाप्त होने के बाद से करोनो ने अपनी रफ्तार तेज कर दी है जिसके चलते बाबा रामदेव और सरकार ने मिलकर एक स्थाई कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया था जिसमे बाबा राम देव के साथ सरकार के बड़े बड़े नेता भी शामिल थे ये अस्पताल पंतजली के सहयोग से चल रहा था वहीं बाबा रामदेव ने मीडिया से वार्ता करते समय करोनो के मरीजों का इलाज पंजली करेगी सरकार का ये भी कहना था की अब करोनो के मरिजो को बाहर नहि जाना पड़ेगा लेकिन आज वेंटीलेटर के अभाव मे एक महिला की मौत हो गई जिसके बाद परिजनो मे काफी नाराजगी दिखाई दे रही है

मिली जानकारी के अनुसार एक 65वर्षीय महीला का बेटा अपनी मां को लेकर कल से इधर उधर भटक रहा था जहां वेंटीलेटर के उम्मीद में अस्पताल पहुंचा लेकिन वहा भी वेंटीलेटर नहि मिला जिसके कारण महीला की मौत हो गई जिसके बाद महीला के परिजनो ने अस्पताल के बाहर हैं हंगामा कर दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here