हिमाचल में हादसा बस पर भूस्खलन 18 लोगों की मौत

0
9

हरिद्वार,हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में मरोतन से घुमारवीं जा रही संतोषी निजी बस पर शुक्र खड्ड के किनारे बरठीं में भल्लू पुल के पास पहाड़ी से भूस्खलन का मलबा गिर गया। मलबा गिरने से बस की छत उड़कर खड्ड के किनारे जा पहुंची। वहीं सारा मलबा बस पर आ गया। जिससे बस पूरी तरह मलबे की चपेट में आ गई। खबर लिखे जाने तक बस के अंदर से अभी तक 18 शव निकाले गए हैं। दो बच्चियों और एक बच्चे को सुरक्षित निकाला गया है। इनमें से एक बच्ची की मां दुर्घटना में मारी गई है। बेटियों का प्रारंभिक उपचार बरठीं अस्पताल में चला हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर के झंडूता उपमंडल के बालूघाट इलाके में बारिश के बाद हुए भूस्खलन के बाद पत्थर गिरने से क्षतिग्रस्त हुई बस के मलबे से अब तक 18 शव बरामद किए जा चुके हैं। बस में 28 से 30 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना शाम करीब साढ़े छह बजे हुई, जब भूस्खलन की चपेट में बस आ गई। यह बस मरोत्तन से घुमारिविन जा रही थी। पुलिस के अनुसार, पहाड़ का एक हिस्सा निजी बस पर गिर गया। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मलबा हटाने के लिए जेसीबी लगाई गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here