हेलो मै दाऊद इम्ब्रहीम बोल रहा हूँ जाने क्या कहाँ

0
246

मुम्बई से आया फोन सुनकर प्रशासन के होश उड़ गये मुम्बई पुलिस कंट्रोल रूम पर एक फोन आया जिसमे फोन करने बाला अपने आप को दाऊद इम्ब्रहीम बता रहा है और कुछ घंटे बाद हर कि पौड़ी को बम से उड़ा देने कि बात बोल रहा है

वही दिल्ली पुलिस ने ये सूचना हरिद्वार पुलिस को दी उन्होने बताया कि मुम्बई पुलिस के कंट्रोल रूम पर फोन आया कि मै दाऊद इम्ब्रहीम बोल रहा हूँ और कुछ घंटे बाद हर कि पौड़ी को बम से उड़ा देने कि बात कह रहा है जिसके बाद हरिद्वार पुलिस के होश उड़ गये हरिद्वार पुलिस बम दस्ते के साथ एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय रात में ही हरकी पैड़ी पहुंची और डॉग स्क्वॉयड व निरोधक दस्ते को बुलाकर चेकिग कराई। सुबह होते होते मुंबई पुलिस ने कॉल करने वाले युवक को ढूंढ निकाला। सामने आया कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है। यह जानकारी मिलने पर हरिद्वार पुलिस ने राहत की सांस ली। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि युवक मुंबई के सोलापुर क्षेत्र का रहने वाला है। मुंबई पुलिस झूठी सूचना देने के मामले में उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here