हरिद्वार, सरकार ने होली से पहले एक बार फिर एलपी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर दी है महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है आम आदमी जेब ढीली होती जा रही है कर्ज में डूबे आम आदमी की जेब अब और खाली होने वाली है मार्च महीने के पहले दिन ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है. आज से घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 350 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. हरिद्वार मे गैस की कीमत 1122हो गई है
मिलि जानकारी अनुसार इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1,103 रुपये हो गई है। इससे पहले घरेलू एपीजी सिलेंडर 1053 रुपये में मिल रहा था। वहीं, आज से 19 किलो के कमर्शियल सिलिंडर की कीमत बढ़कर भी 2119.50 रुपए हो गई है। इससे पहले दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1769 रुपये प्रति सिलेंडर बिक रहा था। एलपीजी गैस सिलेंडर की नई दरें आज से प्रभावी मानी जाएगी।