हरिद्वार, आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवहन निगम कर्मचारीयो के लिए 34करोड़ रूपय की धन राशि स्वीकृत की है कारोनो काल के चलते परिवहन कर्मचारियों आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी कारोनो काल मे बसों का संचालन पूरी तरह से प्रभावित हुआ लॉकडाउन के खुलने के बाद बसों का संचालन शुरू तो हुआ लेकिन सवारी कम होने की वजह से बसों का डीजल का खर्च भी नहीं पूरा नही हुआ जिसके चलते परिवहन निगम कर्मचारियों की सैलरी भी नहीं दी गई ऐसे में निगम ने सरकार से बकाया धनराशि लेकर किसी तरह एक-एक माह का वेतन दिया दूसरी बार भी करोनो कॉल के चलते लॉक डाउन हो गया और बसों का संचालन फिर से प्रभावित हो गया वही इसके चलते परिवहन निगम ने कर्मचारियों को फरवरी का वेतन दिया गया आर्थिक तंगी होने के बाद परिवहन निगम कर्मचारियों ने हाईकोर्ट की शरण ली हाईकोर्ट ने निगम कर्मियों का वेतन देने के लिए सरकार को निर्देशित किया। हाल ही में 14 जुलाई को हुई कैबिनेट की बैठक में इस विषय पर व्यापक चर्चा की गई थी। परिवहन निगम कार्मिकों के वेतन इत्यादि विषय पर फैसला लेने को मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है। इस कड़ी में शनिवार को मुख्यमंत्री ने निगम कर्मचारियों के वेतन के लिए 34 करोड़ रुपये जारी करने को स्वीकृति प्रदान कर दी है।