हरिद्वार, सराहनीय कार्य करने वाले 53 पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने सम्मानित किया है। एसएसपी ने कहा की हमे अपनी ड्यूटी के प्रति सजग रहना चाहिए मैन ऑफ द मंथ चुने गए इन पुलिस कर्मियों में कोतवाली नगर के उ.नि. यशवीर सिंह, उ.नि. संजीत कण्डारी, का. सुशील, का. बृजमोहन, कोतवाली ज्वालापुर के उ.नि. विकास रावत, का. सुनील शर्मा, कोतवाली रानीपुर से उ.नि. मनोज नौटियाल, का. दीप गौड़, का. अमित राणा, थाना सिडकुल से उ.नि. संजय चौहान, का. अनिल कण्डारी शामिल हैं।
इनके अलावा थाना बहादराबाद से उ.नि. प्रदीप राठौर, उ.नि. खेमेन्द्र गंगवार, का. संतोष रावत, का. बलवंत, थाना बुग्गावाला से उ.नि. बिजेन्द्र सिंह, का. मनोज यादव, कोतवाली रुड़की से उ.नि. नितिन बिष्ट, अ.उ.नि. पंचराम शर्मा, थाना कलियर से उ.नि. उमेश कुमार, का. भादूराम, का. अजय काला, थाना भगवानपुर से का. राहुल कुमार, का. गीतम, कोतवाली लक्सर से उ.नि. दीपक चौधरी, उ.नि. लोकपाल परमार, हे.का. विनोद, का. सचिन तोमर, कोतवाली मंगलौर से उ.नि. हेमदत्त भारद्वाज, का. रविन्द्र खत्री, का. राजेश देवरानी, थाना झबरेड़ा से उ.नि. संजय पुनिया, का. 218 सुनील कुमार, एसपी सिटी कार्यालय से हे. का. सच्चिदानन्द मनोडी, सीसीटीएनएस से का. हर्ष उनियाल, सीआईयू रुड़की से उ.नि. रमेश कुमार सैनी, का. राहुल, का. महिपाल, साइबर सेल से हे. का. विवेक कुमार, हे.का. नीरज कुमार, हे.का. शक्ति सिंह, हे.का. योगेश कैंथोला, यातायात रुड़की से उ.नि. जगदीश दत्ता, सीपीयू रुड़की से हे.का. कंवरपाल, यातायात हरिद्वार से महिला का. कृष्णा नेगी व म. का. हेमलता। सीसीटीवी कंट्रोल रूम से महिला का. मेनका, फायर स्टेशन लक्सर से फायरमैन प्रदीप रावत, एएनटीएफ से हे.का. राजवर्धन, हे.का. सुनील, जल पुलिस से गोताखोर सन्नी कुमार, फील्ड यूनिट से सीएमपी अक्षय कुमार तथा पुलिस लाइन से का. राजीव यादव शामिल हैं।