हरिद्वार, हरिद्वार नगरी में लगातार बढ़ती कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन और एनडीआरफ की टीमें अलर्ट है वही अधिकारी भी मौके पर जाकर जगह का मुआयना कर रहे हैं सभी फोर्स मुस्तैद है और अपनी अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं आज कनखल के देश रक्षक पेट्रोल पंप के सामने एक कावड़िए की बाइक में आग लग गई जो देखते देखते आग का गोला बन गई गनीमत यह रही कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था
मिली जानकारी अनुसार आज हरियाणा से आए यात्रियों की बाइक में अचानक आग लग गई। देश रक्षक के पास में मौजूद पेट्रोल पंप के फायर उपकरण का प्रयोग किया गया लेकिन उसमे गैस ना होने के कारण वह काम नहीं कर पाया इसके लिए पेट्रोल पंप कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है।मौके पर मौजूद लोगों और बाइक सवार द्वारा बाइक पर पानी डालकर बड़ी मुश्किल से आग को बुझाया गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रदीप प्रजापति ने बताया की समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है।