हरिद्वार,उत्तराखंड में 9 पुलिस के अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिला है. इसमें से तीन अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के तौर पर पदोन्नत हुए हैं, जबकि बाकी अधिकारियों का ग्रेड पे बढ़ा है. बता दें कि काफी लंबे समय से यह सभी अधिकारी अपने प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में इन सभी अधिकारियों का इंतजार खत्म करते हुए अब इन्हें पदोन्नति दे दी गई है. शासन के स्तर पर इन सभी अधिकारियों की पदोन्नति से जुड़ा आदेश जारी कर दिया गया है.