देहरादून आशारोडी के जंगल मे वन विभाग अवैध निर्माण रोकने गई वन विभाग की टीम पर वन गुर्जरों ने पथराव कर दिया जिसमे 4 आरक्षित घायल हो गये जिन्हे जिन्हें कोरोनेशन अस्पताल में ले जाया गया। मामले में क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने एक नामजद समेत आठ वन गुर्जरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मिलि जानकारी के अनुसार आशारोडी के जंगल मे गुलाम मुस्तफा नाम का वन गुर्जर अवैध निर्माण कर रहा था। टीम ने उसे निर्माण कार्य रोकने को कहा तो वह भड़क गया वन विभाग की टीम पर वन गुर्जरों ने पथराव कर दिया इसमें वन आरक्षी सीमा पैन्यूली, प्रभु दयाल नौटियाल, परशुराम व मदन सिंह के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में काफी चोटें आई। कांदली ने फोन कर पुलिस को सूचना दी।
सूचना के बाद क्लेमेनटाउन थाने से मौके पर पहुंची पुलिस सभी वन विभाग के कर्मचारियों को सुरक्षित जंगल से बाहर लेकर आई। एसओ क्लेमेनटाउन नरोत्तम बिष्ट ने बताया कि घायलों का कोरोनेशन अस्पताल में उपचार कराया गया।वही गुलाम मुस्तफा समेत 8लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गाया