हरिद्वार, उत्तराखंड में परीक्षा धांधली होने के कारण युवाओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है वहीं कल पुलिस ने युवाओं के ऊपर लाठीचार्ज की जिसके बाद प्रदेश भर में सरकार के पुतले फुके गए वही आज उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की अचानक तबीयत बिगड़ गई बेरोजगार छात्र संघ के प्रदर्शन में शामिल हुए थे
मिली जानकारी अनुसार राज्य में लगातार हो रहे भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक और अन्य गड़बड़ियों के खिलाफ छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. बेरोजगार संघ और प्रतियोगी परीक्षार्थियों ने बुधवार को गांधीबाग में प्रदर्शन के दौरान राज्य की भर्ती परीक्षाओं के आयोग UKPSC और UKSSC में सुधार की मांग उठाई थी. अभ्यर्थियों का आरोप था कि आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में जमकर धांधली हो रही है. धांधली की वजह से सरकारी नौकरी की भर्तियां निरस्त हो रही हैं.
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से शुक्रवार को सचिवालय में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने भेंट की। बेरोजगार संघ के सदस्यों ने अपर मुख्य सचिव रतूड़ी को अपने मुद्दों से अवगत कराया। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बेराजगार संघ द्वारा रखे गये मुद्दों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा अपनी बात शांतिपूर्वक तरीके से रखें
इस घटना के बाद देहरादून जिला प्रशासन ने शुक्रवार को परेड ग्राउंड और देहरादून के 300 मीटर के दायरे में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। ताकि युवाओं की ओर से ज्यादा विरोध प्रदर्शन नहीं किया जा सके। वहीं कथित तौर पर पुलिस लाठीचार्ज की घटना पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दिया है।