हरिद्वार, BDC सदस्य देवेंद्र पाल ने क्षेत्र मे किए गए अपने वादों को पूरा करते हुए बिजली की तार और पोल लगवाए

0
32

हरिद्वार, थाना सिडकुल क्षेत्र के रावली महदूद ब्रह्मपुरी 2 मे बीड़ीसी सदस्य देवेंद्र पाल ने चुनाव के दौरान क्षेत्र के लोगों से कई वादे किए थे जिनमें से वह लगातार क्षेत्र में घूम घूम कर क्षेत्रीय समस्याओं को देख रहे हैं और उन पर खरे उतर रहे हैं वही आज उन्होंने क्षेत्र में खंबे और उन पर नई बिजली तारे लगवाई गई

मिली जानकारी अनुसार आज बीडीसी देवेंद्र पाल ब्रह्मपुरी रावली महदूद 2 मे घरों के सामने से बिजली की तारे जा रही थी जिसको लेकर क्षेत्रवासियों ने देवेंद्र पाल के समक्ष अपनी समस्या रखी जिसके चलते उन्होंने आज क्षेत्र के घरों से 3 फुट दूरी पर बिजली के खंभे और नई तारे लगाई गईं जिसको देखते हुए क्षेत्रवासियों मे खुशी है देवेंद्र पाल का ने बताया की सात गली और सात खंभे अभी और लगाने है इस विषय मे एसडीओ को अवगत कराया हुआ है जल्दी ही क्षेत्र मे सभी जगह पोल और तार लगाई जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here