हरिद्वार,रुड़की में एक पटाखा गोदाम में भयंकर आग लग गई। हादसे में गोदाम के अंदर मौजूद तीन कर्मचारियों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। वहीं, अन्य दो कर्मचारियों की हालत गंभीर है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया बाजार में मची अफरा-तफरी
मिली जानकारी अनुसार रुड़की कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के बादशाह होटल के सामने एक पटाखा गोदाम में आग लगने से अफरातफरी मच गई है। तेज धमाकों के साथ गोदाम में आग लगी तो आसपास के मोहल्ले में भी भगदड़ मच गई। सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे की है। उस समय बेसमेंट में पांच मजदूर पटाखे बनाने का काम कर रहे थे। तभी चरखी की चिंगारी से गोदाम के अंदर रखे पटाखों ने आग पकड़ ली और आग विकराल हो गई।
घटना की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे। वहां भारी पुलिस बल तैनात रहा। वहीं, गोदाम के मालिक आलोक जिंदल इस घटना से सदमे में आ गए और उनकी तबीयत बिगड़ गई।
अदनान पुत्र समीर अहमद, निवासी मच्ची मौहल्ला, उम्र 15 साल
-अरमान पुत्र शफीक अहमद, निवासी इमली रोड, उम्र 16 साल
-अज्ञात
घायलों के नाम:
-सूरज पुत्र राजकुमार, निवासी रामनगर, उम्र 23 साल
-नीरज, निवासी ढंडेरा, उम्र 22 साल