ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर एक गाड़ी तेज गति आ रही जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई मे जा गिरी जिसमे दो लोगो कि मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हो गये
मिलि जानकारी के अनुसार हरिद्वार के चार यक्ति21जून को श्रीनगर घूमने गये हुऐ थे जो आज वापस हरिद्वार आ रहे थे कि तभी कर अनियंत्रित होकर गहरी खाई गिर गयी जिसमे दो लोगो कि मौत हो गयी दो लोग घायल हो गये तभी कौडियाला से दो किलोमीटर पहले 100मीटर गहरी खाई मे जा गिरी इस मे प्रदीप कुमार पुत्र वीर सिहं उम्र 42वर्ष ज्वालापुर सरल पुत्र राजू निवासी टिप्पडी हरिद्वार 17वर्ष कि मौत हो गयी वही पुत्र ओमप्रकाश पुत्र स्वर्गीय होरी सिहं उम्र 75वर्ष ज्वालापुर जतिन पुत्र संदीप कुमार घायल हो गये