उतराखंड मे 25जून से बसों का संचालन शुरू हो जायेगा परिवहन निगम कि मीटिंग मे ये निर्णय लिया गया है पहले 50बसों को चालू किया जायेगा मीटिंग मे मुख्य सचिव और बोर्ड अध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि पहले चरण मे 50 बसों को ही मंजूरी मिलि है अगर ये सफल रहा तो दूसरे चरण मे बसों संचालन किया जायेगा वही बसों के कर्मचारियो को आयुष्मान योजना का लाभ देने पर मोहर लगी है वही पूर्व मे परिवहन द्वारा खरीदी गयी 300बसों के लिए लोन लेने को मंजूरी दी गयी
इस मीटिंग मे एक बड़ा निर्णय लिया गया कि हरिद्वार बाई पास पर स्मार्ट सिटी के लिए परिवहन को जमीन के बदले आईएसबीटी बस अड्डा परिवहन को सौपा जाने कि बात कही गयी हल्की इस पर अभी अंतिम निर्णय आना बाकी है अगर ये निर्णय हुआ तो परिवहन कि बड़ा लाभ मिलेगा