बाबा रामदेव ने करोनो दवाई बनाने के बाद विज्ञापन देने शुरू किये थे और दावा किया कि करोनो के मरीज साथ दिन मे ठीक हो रहे है वही पंतजलि योग पीठ को सरकार ने बड़ा झटकादेते हुऐ करोनो कि दवाई के विज्ञापन पर रोक लगा दी है
मिलि जानकारी के अनुसार आयुष मंत्रालय ने कंपनी के संबंध में क्लीनिकल स्टडी, अपनाए गए प्रोटोकॉल, सैंपल साइज, सैंपल साइज, रजिस्ट्रेशन आदि के बारे में सारे ब्योरे जमा करने को भी कहा है। इसके साथ ही कहा गया है कि जब तक इनकी जांच सरकार नहीं कर लेती तब तक कंपनी इस दवा का विज्ञापन नहीं कर सकती।
बाबा रामदेव ने आयुर्वेदिक दवा से कोविड-19 के इलाज का दावा किया है। उन्होंने कोरोना के इलाज के लिए मंगलवार को कोरोनिल नामक टैबलेट (गोली) लॉन्च किया। पतंजलि योगपीठ के प्रमुख रामदेव ने कहा कि “क्लिनिकली टेस्टेड, प्रामाणिक दवा के साथ आना एक चुनौती थी।” पतंजलि का दावा है कि जिन मरीजों पर इस दवाई का प्रयोग किया गया, वे पूरी तरह से ठीक हो गए और किसी की मौत नहीं हुई। रामदेव ने यहां तक दावा किया कि उन मरीजों में से 69 फीसदी तो महज तीन दिनों के अंदर ही ठीक हो गए।