अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान, 3 तस्कर गिरफ्तार

0
109

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज आदेशानुसार मडराक पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही काफी मात्रा में शराब जब्त की गई।
गौरीशंकर पुत्र किशोरीलाल निवासी-मनोहरपुर कायस्थ,जनपद-अलीगढ़* को 46 पव्वे देशी शराब के साथ उ०नि० हरेन्द्र कुमार मय हमराही कॉ० सूरज थाना-मडराक,कोतवाली-अलीगढ़ ने गंदे नाले तिराहे मनोहरपुर कायस्थ से गिरफ्तार किया।
राकेश कुमार पुत्र स्व० जंग सिंह निवासी-बढ़ौली फते खां थाना-मडराक,जनपद-अलीगढ़* को 18 पव्वा देसी शराब के साथ उ० नि० रामविदेश,उ०नि०अर्चना मलिक,कॉ०शिशुपाल सिंह* ने आगरा-अलीगढ़ रोड से गिरफ्तार किया।
लोकेश कुमार पुत्र हरीश चंद्र तौमर निवासी-अहमदपुर,थाना-मडराक,जनपद-अलीगढ़* को 32 पव्वा देसी शराब के साथ उ०नि०अमित कुमार,कॉ०रुचिन कुमार चौधरी ने ग्राम-पला एसी के वृहद जंगल से गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी राजीव कुमार जी* ने बताया कि सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया।
JOURNALIST– Himanshu kushwaha Aligarh

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here