हरिद्वार, इन दिनों उत्तराखंड में बारिश जारी है जिसके चलते भूस्खलन हो रहे हैं वही जंगली जानवर भी इधर से उधर घूम रहे हैं कांडा थाना अंतर्गत कांडा-जेठाई मार्ग से एक कार आ रही थी जिसके सामने अचानक गुलदार आ गया वही कार अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी वही ड्राइवर समेत 2 लोग घायल हो गए आसपास के लोगों ने 108 को फोन कर घायल लोगों पर को अस्पताल पहुंचाया
मिलि जानकारी अनुसार कांडा थाना अंतर्गत कांडा-जेठाई मोटर मार्ग की यह घटना है। कांडा से गुरना की तरफ कार संख्या यूके- 02 4871 जा रही थी। मौसम खराब था।
सड़क पर अचनाक गुलदार धमक गया। जिसके कारण चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और वाहन 20 मीटर नीचे खाई में गिर गई। घटना में कार चालक विजय कार्की के अलावा तीन लोग सवार थे। स्थानीय लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए। पुलिस को भी सूचना दी गई।