हरिद्वार,नितिन गडकरी भारतीय जनता पार्टी में संगठन के स्तर पर काफी मजबूत नेता माने जाते हैं. नितिन गडकरी को संघ का भी समर्थन खूब मिलता रहा है. केंद्रीय मंत्री और भाजपा के सीनियर लीडर नितिन गडकरी ने राजनीति छोड़ने के संकेत दिए हैं। टाइम ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने एक प्रोग्राम में लोगों से कहा कि मैं भले ही दो चुनाव जीत चुका हूं, लेकिन आप मुझे वोट तभी दें, जब आपको लगे कि इन्हें ही वोट देना चाहिए
नितिन गडकरी ने एक बार फिर से ऐसा संकेत दिया है कि वो अगले लोकसभा चुनाव को लड़ने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक नहीं हैं. दो दिन पहले वो एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने पहुंचे थे, यहां उन्होंने कुछ ऐसा ही इशारा दिया कि वो अगले चुनाव को लेकर बहुत उत्सुक नहीं हैं. अगर जनता चाहेगी, तो वो इस बारे में सोचेंगे. वर्ना अब वो चुनावी राजनीति से ऊब चुके हैं. नितिन गडकरी ने पिछले साल जुलाई महीने में एक कार्यक्रम में बयान दिया था कि कई बार मुझे ये समझ नहीं आता कि मैं राजनीति करूं या छोड़ दूं.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उनके रिपोर्टर ने नितिन गडकरी से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। हालांकि, उनके ऑफिस के एक अधिकारी ने कहा कि मीडिया ने मंत्री के बयान को गलत तरीके से पेश किया है। उन्होंने तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों के लिए ऐसा कहा है, क्योंकि कई लोग वोट पाने के लिए तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं।