हरिद्वार, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आज नैनीताल वासियों को बड़ी सौगात देने के लिए पहुंचे वही पहले से तैयार खड़े कांग्रेसियों ने जमकर बवाल काटा लगाए गो बैक के नारे पुलिस से कांग्रेसियों की हुई नोकझोंक
मिलि जानकारी अनुसारआज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय नैनीताल दौरे पर हैं. जहां मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत करोड़ों रुपए के विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल स्थित घोड़ाखाल मंदिर में गुरु महाराज के दर्शन करेंगे. जिसके बाद मुख्यमंत्री हल्द्वानी में कुमाऊं महोत्सव कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नैनीताल दौरे का कांग्रेसियों ने विरोध किया. नैनीताल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री गो बैक के नारे लगाए. कांग्रेसियों के विरोध को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने करीब 2 दर्जन से अधिक कांग्रेसियों को हिरासत में लिया है. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश में भर्ती घोटाला सहित कई घोटाले चल रहे हैं. जिस पर मुख्यमंत्री पूरी तरह से चुप हैं. जबकि सूबे में भर्ती घोटाले लगातार सामने आ रहे हैं और सरकार चुप बैठी हुई है. साथ ही सरकार युवाओं से छलावा कर रही है. वहीं लगातार महंगाई बढ़ रही है, इसके बावजूद भी सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है.
नैनीताल पहुंचने पर विधायक सरिता आर्य व विधायक राम सिंह कैड़ा, कमिश्नर दीपक रावत, डीएम धिराज गर्ब्याल के अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। सीएम राज्य अतिथि गृह काठगोदाम में सोमवार रात्रि विश्राम करेंगे। दौरे के दौरान नैनीताल में डेढ़ घंटे व भवाली में करीब साढ़े तीन घंटे का समय आरक्षित रखा गया है।