उतराखंड मे लगातार करोनो मरीज बढ़ने पर ही है मगर खुशी इस बात कि है लोग ठीक भी हो रहे है लेकिन ये चिंता का विषय बना हुआ है वही डोईवाला के कोतवाली क्षेत्र मे करोनो पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया रेशम माजरी का रहने वाला है मरीज
मिलि जानकारी अनुसार डोईवाला के कोतवाली क्षेत्र के रेशम माजरी का रहने वाला है मरीज जो रेशम माजरी पेट्रोल पंप पर काम करता था और कुछ दिन पहले ही अपने रिश्तेदार को ऋषिकेश एम्स मे खून देने गया था जँहा पर उसका करोनो का टेस्ट किया गया था जिसकी आज रिपोट पॉजिटिव आई है जिसके बाद उसको दून मे भर्ती कराया गया वही परिवार के सभी सदस्यो को होम क्वारनटीन कर दिया गया है