हरिद्वार, आर्य नगर चौक पर बनी मजार पर चला सरकारी पंजा मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया विरोध

0
102

हरिद्वार, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देश अनुसार उत्तराखंड में सरकारी संपत्तियों पर अवैध तरीके से बनाई जा रही मजारों और दूसरे धार्मिक स्थलों को चिन्हित कर उन्हें गिराने के निर्देश दिए गए हैं अवैध मजारों पर सरकारी पंजा चलना शुरू हो गया है जिसके चलते कई जगह प्रशासन को मुस्लिम समुदाय के लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है लेकिन पुलिस बल अधिक होने कारण किसी की एक नहीं चली वही अवैध मजारे थोड़ी जा रही है आज ज्वालापुर आर्यनगर स्थित सड़क किनारे बनी मजार को पुलिस प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया।

मिलि जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उत्तराखंड में अवैध निर्माण और सड़क किनारे बनी मजारों को छोड़ने का निर्देश दे दिया है जिसके बाद मुझे समुदाय के लोग खानपुर के विधायक उमेश शर्मा के पास पहुंचे और उनके साथ जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे से भेंट की जिसमें जिला प्रशासन ने ज्वालापुर आर्यनगर स्थित चंदनवाले मजार को किसी दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात कही थी। इस प्रस्ताव पर कोई सहमति नहीं बन सकी थी। आज जब जेसीबी ज्वालापुर से आर्यनगर पहुंची तो सूचना पर मुस्लिम समुदाय के लोग भी इकट्ठा हो गए और जिलाधिकारी पर वादे से मुकरने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई का विरोध किया। लेकिन पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया। नगर निगम की जेसीबी ने मजार समेत पूरे स्ट्रक्चर को ध्वस्त करा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here