उत्तराखंड, केदारनाथ पंजीकरण पर 15 मई तक रोक

0
27

हरिद्वार, उत्तराखंड में लगातार मौसम करवट बदलता नजर आ राहा है जिसके चलते आज फिर केदारनाथ यात्रा के पंजीकरण पर रोक लगा दी गई है यह रोक 15 मई तक लगी है संयुक्त निदेशक पर्यटन योगेंद्र गंगवार ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

मिलि जानकारी अनुसार चारधाम यात्रा में अब तक दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों का आंकड़ा पांच लाख पार हो गया है। केदारनाथ धाम में सबसे अधिक 1.75 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। पर्यटन विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 22 अप्रैल से 7 मई तक केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में 505286 लाख से अधिक यात्रियों ने दर्शन किए हैं। इसमें केदारनाथ धाम में 1.75 लाख, बदरीनाथ में 1,18,116, गंगोत्री में 1.13 लाख, यमुनोत्री मंदिर में एक लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here