हरिद्वार, खानपुर विधायक उमेश कुमार के साथ उनके समर्थकों ने इकबालपुर चीनी मिल पर धावा बोल दिया विधायक के समर्थको ने जबरन गेट खुलवाया और मिल महाप्रबंधक के ऑफिस में घुस गए जिसके बाद वहां उन्होने सरकार और प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की सभी समर्थकों के हाथ में उमेश शर्मा के फोटो लगे झंडे दिखाई दिए
मिलि जानकारी अनुसार इकबालपुर चीनी मिल पर किसानो का पिछले कई वर्षों से 180 करोड रुपए बकाया चला आ रहा है जिसके बाद ग्रामीणों ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के साथ मिलकर चीनी मिल पर धावा बोल दिया वही उमेश कुमार धरने पर बैठ गए इसी बीच खानपुर विधायक उमेश कुमार ने भी सोमवार को चीनी मिल पर धरना दिया। मामले में तूल पकड़ता देख जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने इस मामले में सभी विधायकों की बैठक सोमवार दोपहर तीन बजे बुलाई है। जिसमें वे बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर विधायकों से विचार-विमर्श करेंगे। साथ ही प्रशासन द्वारा अब तक की गई कार्रवाई के बारे में भी अवगत कराएंगे।