हरिद्वार, केदारनाथ धाम के लिए आज से शुरू होगी पांचवें चरण के लिए हेली बुकिंग केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से ही हेली बुकिंग शुरू हो गई थी जिसके बाद से यात्रियों में खुशी की लहर दिखाई दे रही है
मिलि जानकारी अनुसार 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही हेलीकाप्टर सेवा भी शुरू हो गई थी। केदारनाथ धाम के लिए इस वर्ष शुरुआत में आठ हेली कंपनियों को नौ हेलीपैड से हेली सेवा संचालन का जिम्मा दिया गया था। हालांकि केदारनाथ में निरीक्षण को गए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के एक अधिकारी की मृत्यु के बाद इनमें से एक कंपनी के हेलीकाप्टरों का संचालन रोक दिया गया है। ऐसे में अब सात हेली कंपनियां ही सेवाएं दे रही हैं। 13 मई तक केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग फुल हो चुकी है। रोजाना आईआरसीटीसी का पोर्टल दोपहर 12 बजे खुलेगा। हेली टिकट बुकिंग करने के लिए यात्रियों का चारधाम यात्रा पंजीकरण अनिवार्य है। उसके बाद ही वे टिकट बुकिंग कर पाएंगे।http://heliyatra.irctc.co.in पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए पहले चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण जरूर कर लें।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ सी. रविशंकर ने बताया कि केदारनाथ हेली टिकटों की बुकिंग के लिए अब आईआरसीटीसी का पोर्टल प्रतिदिन खुलेगा। इसमें यात्रा से छह दिन पहले यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने की सुविधा मिलेगी।