हरिद्वार, बिजली विभाग मस्त जनता त्रस्त 3 दिन बीत जाने के बाद भी नही निकला समस्या हल

0
33

हरिद्वार, गर्मी के मौसम शुरू हो गया वही बिजली विभाग के कर्मचारी कुंभ कर्ण की नींद सो रहे है हरिद्वार, ग्रामीण क्षेत्र में तीन दिन से बिजली नहीं है जनता गर्मी से त्रस्त बिजली विभाग के अधिकारी अपनी मस्ती मे मस्त

मिलि जानकारी अनुसार माया विहार कॉलोनी मे तीन दिन से लाइट नहीं आ रहीं है वही इसके चलते घरों मे पीने के लिए पानी भी उपलब्ध नही है गर्मी भी लगातार बढ़ रही है जिसके चलते छोटे बड़े बच्चे गर्मी के कारण बिलबिला रहे हैं क्षेत्रवासियों ने कल देर रात बिजली घर का घेराव किया लेकिन उसके बाद भी बिजली घर से निराश लौटे क्षेत्रवासियों का कहना है बिजली विभाग इस समस्या पर गौर नहीं दे रहा। लाइट ना आने से रात को मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है। जिससे रात गुजारनी भारी पड़ जाती है। एनआर न्यूज़ के संपादक विजय पंडित ने एसडीओ रूपेश कुमार से बात की उन्होंने आश्वासन दिया था कि 1 से 2 घंटे में बिजली उपलब्ध हो जाएगी लेकिन जब उनसे दोबारा इस विषय में बात करनी चाही तो उनका नंबर लगातार बंद आ रहा है वही संपादक महोदय द्वारा सीएम पोर्टल और सीनियर इंजीनियर संजय टम्टा को भी अवगत कराया गया

UKCMHL – आपके द्वारा प्राप्त जानकारी को दर्ज कर लिया गया है, जिसका शिकायत क्रमांक CMHL-052023-3-375222 है, सी.एम.हेल्पलाइन की सेवा लेने के लिए धन्यवाद् |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here