विश्व हिंदू परिषद की सभा में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा जल्दी शुरू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड

0
10

हरिद्वार, आज मुख्यमंत्री पुष्कर धामी विश्व हिंदू परिषद की सभा में पहुंचे वहीं उन्होंने कहा की प्रदेश मे जल्दी शुरू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा

मिलि जानकारी अनुसार कनखल में श्री कृष्ण निवास आश्रम में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शन मंडल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता कानून जल्द ही लागू किया जाएगा

समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड का अर्थ होता है भारत में रहने वाले हर नागरिक के लिए एक समान कानून होना, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का क्यों न हो। समान नागरिक संहिता में शादी, तलाक और जमीन-जायदाद के बंटवारे में सभी धर्मों के लिए एक ही कानून लागू होगा। यूनियन सिविल कोड का अर्थ एक निष्पक्ष कानून है, जिसका किसी धर्म से कोई ताल्लुक नहीं है।

लैंड जिहाद के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इस तरह की गतिविधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा और इन्हें पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा। ‌सीएम धामी ने देवभूमि उत्तराखंड में एक भी अवैध धर्मस्थल या धार्मिक संरचनाओं को रहने नहीं दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here