उत्तराखंड, हेमकुंड साहिब में बर्फबारी के चलते दूसरे दिन भी रोकी गई यात्रा

0
10

हरिद्वार, पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश और बर्फबारी के चलते एक बार फिर हेमकुंड की यात्रा को रोक दिया गया है यात्रियों को गोविंदघाट व घांघरिया गुरुद्वारे में रखा गया है।

मिलि जानकारी अनुसार गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मेनेजमेंट ट्रस्ट व प्रशासन ने हेमकुंड यात्रा को दो दिनों के लिए रोकने का निर्णय लिया। गुरुद्वारा के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड यात्रा को शुक्रवार तक के लिए रोक दी गई है।

हेमकुंड साहिब में बर्फ की मोटी चादर बिछी है। बताया गया कि जोशीमठ, गोविंदघाट, घांघरिया में हेमकुंड दर्शनों को जाने वाले 1100 से अधिक यात्री हेमकुंड साहिब यात्रा पैदल मार्ग सुचारु होने का इंतजार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here