अमृतसर से कटरा जा रही बस खाई मे गिरी 10 लोगो की मौत

0
25

हरिद्वार,अमृतसर से कटरा (जम्मू कश्मीर) जा रही बस खाई में गिरी हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिलि जानकारी अनुसार।पंजाब के अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए जा रही श्रद्धालुओं की बस झज्जर कोटली इलाके में एक पुल से नीचे गिर गई। पुल से खाई करीब 50 फीट गहरी बताई जा रही है। जिला आयुक्त जम्मू अवनी लवासा ने बताया कि इस हादसे में 10 यात्रियों की मृत्यु हो गई वही कई लोग घायल है जिनको अस्पताल मे भर्ती कराया गया

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, CRPF अधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि जैसे ही हमें सुबह दुर्घटना की जानकारी मिली। तुरंत हमारी टीम ने यहां पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. शवों को निकाला गया. घायलों को अस्पताल पहुंचाया है. पुलिस की टीम भी हमारे साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि बस में बिहार के लोग थे जो कटरा जा रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here