हरिद्वार, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के आवास पर सुरक्षा में तैनात गार्ड ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया गार्ड का नाम प्रमोद बताया जा रहा है वह विजय कॉलोनी में रहते था कमांडो काफी समय से छुट्टी के लिए बोल राहा था लेकीन उसे छुट्टी नहीं मिली उसके यहां भागवत था जिसकी वजह से गार्ड ने खुद को गोली मार ली और उसकी मौके पर मौत हो गई हालाकि इस बात की अभी पुष्टि नही हुईं
मिलि जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास सिक्योरिटी में तैनात था। बताया जा रहा है कि प्रमोद रावत के परिवार में भागवत कथा थी। इस वजह से गार्ड लगातार छुट्टी मांग रहा। लगातार बात करने के बाद भी जब जवान को छुट्टी नहीं मिली तो उसने बैरक में खुद को गोली मारकर की खुदकुशी। प्रमोद रावत सीएम आवास से राजभवन के बीच बने बैरक में रहता था। खबर के बाद मौके पर हड़कंप मचा हुआ है घटना की सूचना मिलने पर आईजी गढ़वाल करण सिंह नागलियाल, एसएसपी दिलीप सिंह, एसपी सिटी सरिता डोभाल वसीओ डालनवाला अभिनव चौधरी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है।
पिछले 7 महीने में यह दूसरी घटना है. इससे पहले सीएम आवास में 25 साल की युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.