जनपद-अलीगढ़ के ब्लॉक-लोधा में समाज सेवी सदस्यों ने कोरोना वायरस के चलते पत्रकारों को माला पहना कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज सेवी हेमन्त सारस्वत जी,राजकुमार तंवर जी पीली दवाई वाले आदि समाजसेवी उपस्थित थे,जिन्होंने कहा कि जिस तरह कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिस प्रशासन व सफाई कर्मचारी लगे हुए हैं, उस तरह विभिन्न चैनलों के पत्रकार भी अपनी परवाह ना करते हुए कवरेज करते हुए इस बीमारी की सही जानकारी लोगों को पहुंचाने मैदान में डटे हुए हैं। इस अवसर पर पत्रकार धनेश रावत,नरेश कुमार,पुष्पेंद्र कुमार,गुरु ठाकुर,हेमेंद्र शर्मा हिमांशु कुशवाह के अलावा अन्य पत्रकार उपस्थित थे।
भिवानी से आये राजकुमार तंवर ने राश्ते में जगह-जगह मास्क और सेनेटाइजर वितरित किये तथा विभिन्न क्षेत्रों के पत्रकारों को भी सम्मानित किया।
समाजसेवी हेमंत सारस्वत ने बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। इस महासमर में हर कोई अपना अधिकतम सहयोग दे रहा है। इस संग्राम में पूरी तन्मयता से जुटे मीडियाकर्मियों की भूमिका को भी नकारा नहीं जा सकता है। एक तरफ लोग जहां स्वास्थ विभाग व जिला प्रशासन को फ्रंट लाइन योद्धा की श्रेणी में रखकर स्वागत व हौसलाअफजाई कर रहे हैं वहीं कुछ लोगों ने मीडियाकर्मियों को इस कड़ी का अहम किरदार माना है।
रिपोटर
हिमांशु कुशवाह अलीगढ़