हरिद्वार, कुश्ती के अखाड़े तक पहुंची कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर के विधायक उमेश शर्मा की जुबानी जंग

0
40

हरिद्वार, कुंवर प्रणव चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश शर्मा की सोशल मीडिया पर जुबानी जंग अब अखाड़े तक पहुंची जिसके बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया

मिलि जानकारी अनुसार पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह अक्सर सोशल मीडिया और अखबारों की हैडलाइन की सुर्खियों में नजर आते हैं उत्तराखंड राज्य गठन के बाद करीब तीन साल पहले चैंपियन और पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल के बीच छिड़ी जंग ने सभी चौंका दिया था। उस समय भी दोनों के बीच लड़ाई अखाड़े तक पहुंच गई थी। यहां तक कि एक-दूसरे ने मूंछ मुंडवाने देने तक की चेतावनी दे डाली थी। उस समय राज्य की राजनीति में दो विधायकों के बीच सबसे बड़ी जुबानी जंग माना गया था। लेकिन अब फिर से उसी तरह की जंग देखने को मिल रही है।

अब कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने वर्तमान खानपुर विधायक उमेश कुमार को ललकारा है वही दोनों ही एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं दोनों की जुबानी एक दूसरे को सोशल मीडिया पर फब्तियां कस रहे हैं वही कुछ दिन पहले तो एक ऑडियो भी इन दोनों के बीच वायरल हुई थी जिसमें दोनों आरोप लगाते हुए अपनी मर्यादा भी लग गए थे

विधायक उमेश कुमार के समर्थकों ने शनिवार को सुबह 11 बजे रुड़की नेहरू स्टेडियम के अखाड़े में पहुंचने की चुनौती दे डाली। जिसके बाद तय समय पर उमेश के समर्थक पहुंचे और चैंपियन के खिलाफ नारेबाजी की। शाम चार बजे चैंपियन के समर्थक भी स्टेडियम पहुंचे और विधायक के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस और खुफिया विभाग भी एक्शन में आ गया। लेकिन दोनों के समर्थकों का आमना-सामना नहीं होने से पुलिस ने राहत की सांस ली। वहीं, दोनों जनप्रतिनिधियों का आमना-सामान देखने के लिए लोगों की स्टेडियम में भीड़ जुटी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here