हरिद्वार, दिल्ली के मुखर्जी नगर मैं स्थित कोचिंग सेंटर के अंदर अचानक आग लग गई जिसके बाद चारो और अफरातफरी का माहौल बन गया छात्रों ने रस्सी के सहारे कूदकर बचाई जान मौके पर पहुंची 11 दमकल की गाड़ियां कई छात्र घायल बताए जा रहे हैं
मिलि जानकारी अनुसार मुखर्जी नगर में बत्रा सिनेमा के पास गयाना भवन है, जहां पर आग लगी है। दमकल की कुल 11 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। राहत बचाव अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि कोचिंग सेंटर में धुंआ फैलने की वजह से छात्रों में अफरातफरी मच गई। सभी छात्रों को बचा लिया गया है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार आग लगने के बाद कोचिंग सेंटर में धुआं भर गया था, जिससे छात्रों के बीच दहशत फैल गई। डर के मारे तो कुछ छात्र खिड़की से कूद गए। वे घायल हुए हैं। प्राथमिक सूचना के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।