हरिद्वार, सावन का महीना शुरू होते ही हरिद्वार में शिव भक्तों का मेला लगना शुरू हो जाता है जिसको लेकर प्रशासन अपनी कमरकस लेता है इस बार भी कावड़ मेला यात्रा को संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने साधु-संतों के साथ मंथन किया इस मौके पर जिलाधिकारी और एसएसपी मौजूद रहे
मिलि जानकारी अनुसार कावड़ मेला शुरू होने में कुछ ही समय रह गया है जिसको लेकर प्रशासन लगातार अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है वही आज एसएसपी अजय सिंह ने गुरुवार को कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर स्थानीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान गंगा सभा के पदाधिकारी क्षेत्र के व्यापारी और साधु संतो के साथ विचार विमर्श किया गया
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने भरोसा दिलाया कि कांवड़ मेले में शिवभक्तों की सुविधाओं के साथ-साथ स्थानीय निवासियों की आवश्यकताओं का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।
बैठक में स्थानीय व्यापारी, सिडकुल एसोसिएशन, साधु संत समाज के अलावा विद्युत विभाग, जल निगम, पीडब्ल्यूडी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए। देवभूमि में सुरक्षा को लेकर लगातार पुलिस प्रशासन सख्त है।