सीएम धामी पहुंचे हरिद्वार कावड़ियों के पैर धो कर लिया आशीर्वाद

0
26

हरिद्वार, आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे इस दौरान गाने कावड़ियों के पैर धोकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।

मिलि जानकारी अनुसार हरिद्वार में इस समय शिव भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है जिसके चलते भारी भीड़ दिखाई दे रही है वही हरिद्वार डीएम ने 10 तारीख से लेकर 17 तक सभी स्कूल कॉलेज अवकाश घोषित किया है हरिद्वार पहुंचे विभिन्न राज्यों के 1.10 लाख कांवड़ियों ने गंगाजल भरा था। दूसरे दिन 8.50 लाख कांवड़ियों ने गंगा जल भरा और अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। दो दिन के अंदर 9.60 लाख कांवड़िये गंगाजल भर चुके हैं। हरकी पैड़ी क्षेत्र से लेकर पंतद्वीप स्थित कांवड़ मेला बाजार, रोड़ीबेलवाला में शिवभक्ताें की संख्या काफी नजर आई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने कांवड़ यात्रा के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य कैंप, शौचालय, पार्किंग, टीन शेड, विश्राम स्थल की पर्याप्त व्यवस्था की है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष व्यवस्थाओं को और अधिक सुधारा गया है। उन्होंने कहा पिछले वर्ष कावड़ यात्रा में करीब चार करोड़ कावड़िए उत्तराखंड आए। भगवान भोलेनाथ की कृपा से पिछले वर्ष की यात्रा सकुशल संपन्न हुई। उन्होंने कहा इस वर्ष भी बड़ी संख्या में कांवड़ियों के उत्तराखंड आने का अनुमान है। जिसके लिए शासन प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल विधायक आदेश चौहान पूर्व कैबिनेट मंत्री यतिस्वरानंद अन्य आदि पदाधिकारी मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here